Get App

AAP सांसद राघव चड्ढा पर 5 सांसदों के 'फर्जी साइन' करने का आरोप, लाया जा सकता है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

Raghav Chadha: राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सासंद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। राघव चड्ढा उस वक्त मुसीबत में फंस गए, जब सोमवार को पांच राज्यसभा सांसदों ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की। सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा विधेयक पर प्रस्तावित चयन समिति में उनकी सहमति के बिना उनके 'फर्जी हस्ताक्षर' किए गए

Akhileshअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 11:10 AM
AAP सांसद राघव चड्ढा पर 5 सांसदों के 'फर्जी साइन' करने का आरोप, लाया जा सकता है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
Raghav Chadha: सूत्रों का कहना है कि राघव चढ्ढा के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा सकती है

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। राघव चड्ढा उस वक्त मुसीबत में फंस गए, जब सोमवार को पांच राज्यसभा सांसदों ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की। सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा विधेयक पर प्रस्तावित चयन समिति में उनकी सहमति के बिना उनके 'फर्जी हस्ताक्षर' किए गए। यह विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और नरहरि अमीन द्वारा लाए जाने की संभावना है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि राघव चढ्ढा के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा सकती है।

क्या है आरोप?

आरोप यह है कि राघव की ओर से दिल्ली सेवा बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजने वाले प्रस्ताव में सस्मित पात्रा, नरहरि अमीन, थंबीदुरई, सुधांशु त्रिवेदी एवं नागालैंड के राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का नाम शामिल किया गया। जबकि इनमें से कुछ सांसदों ने सोमवार रात सदन की कार्रवाई के दौरान बताया कि उन्होंने इस पर हस्‍ताक्षर ही नहीं किए हैं। संसद सदस्यों की सहमति के बिना उनका नाम लेना संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन है। AAP सांसद चड्ढा ने दिल्ली सर्विस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया था।

अमित शाह ने लगाया आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें