राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। राघव चड्ढा उस वक्त मुसीबत में फंस गए, जब सोमवार को पांच राज्यसभा सांसदों ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की। सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा विधेयक पर प्रस्तावित चयन समिति में उनकी सहमति के बिना उनके 'फर्जी हस्ताक्षर' किए गए। यह विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और नरहरि अमीन द्वारा लाए जाने की संभावना है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि राघव चढ्ढा के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा सकती है।