IndiGo MD Rahul Bhatia: अरबपति छोटे-छोटे पलों का लुत्फ उठाते कम ही नजर आते हैं, जो आम आदमी के लिए रोजमर्रा की बातें होती हैं। इंडिगो के कोफाउंडर और एमडी राहुल भाटिया भी हाल में सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसा करते नजर आए। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर उनकी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह हवाई सफर के दौरान चाय के गिलास में परलेजी बिस्किट को डुबोकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
