Get App

Rahul Bhatia: IndiGo के बॉस ने जब चाय में 4 रुपए वाला Parle-G बिस्कुट डुबोया तो सोशल मीडिया पर लोग बोले-मजा आ गया

इंडिगो के कोफाउंडर और एमडी राहुल भाटिया की इन दिनों ट्विटर पर उनकी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह हवाई सफर के दौरान चाय के गिलास में परलेजी बिस्किट को डुबोकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 5:28 PM
Rahul Bhatia: IndiGo के बॉस ने जब चाय में 4 रुपए वाला Parle-G बिस्कुट डुबोया तो सोशल मीडिया पर लोग बोले-मजा आ गया
राहुल भाटिया के साथी पैसेंजर और द प्रिंट के एडिटर वाईपी राजेश ने यह फोटो खींची है और ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है

IndiGo MD Rahul Bhatia: अरबपति छोटे-छोटे पलों का लुत्फ उठाते कम ही नजर आते हैं, जो आम आदमी के लिए रोजमर्रा की बातें होती हैं। इंडिगो के कोफाउंडर और एमडी राहुल भाटिया भी हाल में सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसा करते नजर आए। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर उनकी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह हवाई सफर के दौरान चाय के गिलास में परलेजी बिस्किट को डुबोकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

राहुल भाटिया की कितनी है नेटवर्थ

पारलेजी भारत में घर-घर में जाना पहचाना बिस्किट ब्रांड है। इसके 5 रुपये के पैकेट की देश में खूब बिक्री होती है।

वहीं, फोर्ब्स के मुताबिक, राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया की रियल टाइम नेटवर्थ लगभग 4.7 अरब डॉलर (लगभग 38,000 करोड़ रुपये) है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें