Constitution Day: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (26 नवंबर) को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'संविधान दिवस' पर संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन नहीं किया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के कथित व्यवहार को अहंकार बताया। एक कथित वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति का अभिवादन इसलिए नहीं किया क्योंकि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं। आपको बता दें कि 'संविधान दिवस' के अवसर पर देश संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिग्गजों को श्रद्धांजलि दे रहा है।