राजस्थान का रेगिस्तान अपने आप में एक रहस्य है। पुराने समय से ही रेगिस्तान, निर्जन, कठिन और निष्ठुर जगहों के रूप में जाने जाते हैं। आज रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजस्थान के कई इलाके इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। इससे कुछ इलाकों में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं भारी बारिश से कुछ इलाकों के लोग खुशी झूम नाच रहे हैं। इस बीच सूबे के भीलवाड़ा जिले का दांताड़ा खारी बांध भारी बारिश की वजह से लबालब भर गया है। इसका पानी खारी नदी में 27 साल बाद पहुंचा है। ऐसे में ग्रामीणों ने पूजा पाठ कर नदी का स्वागत किया।