Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary: दिवंगत 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला को बतौर ट्रेडर्स कई शेयरों में हैरानी भरी दांव के लिए जाना जाता था। यह ट्रेडिंग स्क्रीन के सामने उनके बेपरवाही भरे नजरिए को दिखाता था। हालांकि सिर्फ उनके करीबी दोस्तों को ही यह पता था, ये सच नहीं है। झुनझुनवाला ट्रेडिंग स्क्रीन के सामने भले ही कुछ मौकों पर बेपरवाह नजर आए हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही प्लानिंग के साथ काम करते थे। झुनझुनवाला के करीबी और जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर, बर्जिस देसाई ने कहा, "वह बहुत ही सावधानी के साथ प्लान बनाने वालों में से एक थे, जो हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखते थे।"