बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके टिप्स आज भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़े काम के हैं। हालांकि उन्होंने खुद शेयरों के बारे में किससे सीखा, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। राकेश झुनझुनवाला ने खुलासा किया था कि उन्होंने आरके दमानी (RK Damani) और नेमिश शाह (Nemish Shah) से स्टॉक मार्केट से जुड़ी बारीकियां सीखी हैं। दमानी के बारे में झुनझुनवाला ने कहा था कि पिता के बाद सबसे अधिक उन्होंने दमानी ने ही अधिक प्रभावित किया। वहीं शाह के बारे में झुनझुनवाला ने कहा था कि शाह से उन्होंने डेटा पर बेसिक रिसर्च की महत्ता का पाठ सीखा था। अब सवाल यह उठता है कि जिस नेमिश शाह से झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से जुड़ा इतना बड़ा पाठ सीखा, उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक है?
