Ranveer Allahbadia controversy: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अपनी विवादित टिप्पणी के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने यूट्यूबर को धमकी देते हुए कहा कि अगर मैं उनसे कहीं मिलता हूं, तो कोई भी उन्हें मुझसे नहीं बचा सकता। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि उसे उसकी सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी।