आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कोने-कोने में लोग गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे हुए है। देश की हर गली देश भक्ति के गानों से गूंज रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। जम्मू पुलिस को रविवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होने वाले आधिकारिक गणतंत्र दिवस समारोह स्थल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सरकार का यह आधिकारिक कार्यक्रम एमएम स्टेडियम में होगा।