गंगा की पवित्र धारा के किनारे बसा ऋषिकेश सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि योग, ध्यान और एडवेंचर का अद्भुत संगम है। यहां की त्रिवेणी घाट की गंगा आरती जहां भक्तिभाव से मन को शांति देती है, वहीं रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसे रोमांचक खेल उत्साह भर देते हैं। इस शहर की हर गली में आध्यात्मिकता की महक है—प्राचीन मंदिर, रहस्यमयी गुफाएं, और शांत आश्रम इसे आत्मिक शांति का केंद्र बनाते हैं। दिल्ली और आसपास के शहरों से लोग यहां वीकेंड ट्रिप पर आते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक माहौल में सुकून पाते हैं।