Road Accident News: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में हुई अलग-अलग भीषण सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई। एमपी के सीधी जिले में एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। DSP गायत्री तिवारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन आमने-सामने से तब टकराए जब एसयूवी एक परिवार के सदस्यों को लेकर मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था।