बुधवार को राजकोट में तीसरे और फाइनल ODI के बाद फिर एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने भूलने की मिसाल पेश की। मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेस के बाद क्रिकेटर अपना एपल आईफोन कहीं भूल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद रोहित शर्मा एक प्रेस कांफ्रेस को अटेंड करने गए थे और वहां अपना फोन खो बैठे। स्विच ऑफ होने से पहले फोन की लास्ट लोकेशन राजकोट के रिंग रोड एरिया में दिखाई दे रही थी। 36 साल के क्रिकेटर ने मामले को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
