शादियों के बाजार में सिविल सेवक या टॉप इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट को खासी अहमियत दी जाती रही है। हालांकि, अब हालात बदल गए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने चुटकी लेते हुए हाल में कहा कि शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड IAS या IPS officer नहीं था। इसके बजाय मैट्रीमोनियनल प्लेटफॉर्म पर अब सबसे ज्यादा लोकप्रिय कीवर्ड्स में स्टार्टअप फाउंडर (startup founder) हो गया है।