हस्त नक्षत्र और इंद्र योग के संयोग में शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शुरू हो गई है। इस बार नवरात्र 3 से लेकर 112 अक्टूबर तक है। आदि शक्ति नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिन अलग-अलग पूजा होती है। इस दौरान भक्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार व्रत रखकर देवी की पूजा करते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि 9 दिन पूरे परिवार केसाथ विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से धन धान्य की कमी नहीं होती और मां दुर्गा का परिवार पर आशीर्वाद बना रहता है। पहले दिन ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।