Shark Tank India: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में जल्द ही शार्क टैंक इंडिया का दूसरा आने वाला है। इस सीजन में भारत पे के को-फाउंडर और पूर्व MD अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नजर नहीं आएंगे। इस खबर ने अशनीर ग्रोवर के फैंस और शो के ऑडियंस को निराश किया है। अब इस मामले में अशनीर का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने शार्क टैंक 2 में न होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि शार्क टैंक के मेकर्स उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बिग बॉस शो के बारे में कहा कि मैं इसे जरूर देखता हूं, लेकिन यह बासी हो चुका है।