शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो के दौरान 'शार्क टैंक पाकिस्तान' को लेकर बात की। अमेरिका और भारत की तर्ज पर पाकिस्तान में भी शार्क टैंक का अपना वर्जन शुरू हो चुका है। हालांकि यह शार्क टैंक इंडिया जितना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस शो के कुछ वीडियो भारत में खूब चर्चा में रहे हैं। Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने बताया कि उन्होंने इस शो के कुछ वीडियो देखे हैं और उन्होंने शो में होने वाली कई वाकयों पर सवाल उठाए हैं। उनका इशारा एक पाकिस्तानी व्यक्ति की ओर 300 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (91 करोड़ रुपये) का निवेश मांगने की ओर था।
