बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक' का भारतीय संस्करण 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' पहली बार 20 दिसंबर को भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ और उसके बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभी तक इस शो के 35 ऐपिसोड आ चुके हैं। इस 35 ऐपिसोड में ही करीब 67 स्टार्टअप्स को अब तक कुल 57 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है। इसके चलते दर्शकों में यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि आखिर ये 'शार्क' कौन हैं, जो इस शो में आने वाले स्टार्टअप्स को इतने करोड़ों रुपये की फंडिंग दे रहे हैं?