Get App

Shark Tank India: अमन गुप्ता और अशनीर ग्रोवर हैं सबसे अमीर जज, जानिए बाकी शार्क के पास है कितनी संपत्ति?

बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के 35 ऐपिसोड में अब तक 67 स्टार्टअप्स को करीब 57 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 2:52 PM
Shark Tank India: अमन गुप्ता और अशनीर ग्रोवर हैं सबसे अमीर जज, जानिए बाकी शार्क के पास है कितनी संपत्ति?
शार्क टैंक इंडिया

बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक' का भारतीय संस्करण 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' पहली बार 20 दिसंबर को भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ और उसके बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभी तक इस शो के 35 ऐपिसोड आ चुके हैं। इस 35 ऐपिसोड में ही करीब 67 स्टार्टअप्स को अब तक कुल 57 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है। इसके चलते दर्शकों में यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि आखिर ये 'शार्क' कौन हैं, जो इस शो में आने वाले स्टार्टअप्स को इतने करोड़ों रुपये की फंडिंग दे रहे हैं?

रियल्टी 'शार्क टैंक इंडिया' में सात जज हैं, जिन्हें 'शार्क' कहा जाता है। आइए इन सभी के बारे में एक-एक करके जानते हैं कि इनके पास कितनी संपत्ति है, इनकी कमाई का जरिया क्या हैं और इन्होंने किन कंपनियों को सफलतापूर्वक खड़ा किया है।

1. अमन गुप्ता (Aman Gupta)

अमन गुप्ता भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड- बोट (BOAT) के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। 2015 में शुरू हुई यह कंपनी हेडफोन, स्टीरियो, इयरफोन और ट्रैवल चार्जर सहित बहुत से इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाती है। यह कंपनी 1.5 से 2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। बोट के अलावा अमन गुप्ता का शिपकोरेट, बमर और 10क्लब सहित कई अन्य कंपनियों में भी शेयर और निवेश हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ, वह शो के सबसे अमीर जज में से एक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें