Shark Tank का सीजन 3 शुरू हो गया है। अभी तक के सीजन में कई यादगार मोमेंट्स रहे। हर बार की तरह इस बार भी जजेस की नोक-झोंक लोगों को काफी पसंद आ रही है। शार्क टैंक के एक नए एपिसोड में शार्क अमन गुप्ता (Aman Gupta Boat) बेहद फनी सिचुएशन में फंस गए। अमन गुप्ता फीमेल एंत्रप्रेन्योर (Start Up and Entrepreneurs) के साथ नेगोसिएशन कर ही थे कि महिला ने कुछ ऐसा कह दिया कि अमन गुप्ता शर्माने लगे। अब इंटरनेट को उन्हें छेड़ने का एक मौका मिल गया है और तरह-तरह के कमेंट्स उनकी इस वीडियो पर किए जा रहे हैं।