Sperm Whale Death: Canary Island के एक हिस्से नोगालेस बीच La Palma पर एक मरी हुई स्पर्म व्हेल पाई गई। जहां एक तरफ ये एक बुरी खबर है वहीं इससे जुड़ी एक जानकारी आपके होश उड़ा देगी। जो साइंटिस्ट इस व्हेल मछली का निरीक्षण कर रहे थे उनके हाथ एक बहुत बड़ा खजाना लगा है। यूनिवर्सिटी ला पामा की इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड फूड सिक्योरिटी के हेड एंतोनियो फर्नांडिज रोड्रिग्ज व्हेल मछली की मौत के कारणों का पता लगा रहे थे। ऑटोप्सी से पता चला कि व्हेल के डाइजेस्टिव सिस्टम के फेल होने की वजह से उसकी मौत हुई थी।