Stale Bread: आमतौर पर घरों में बासी रोटियों को डाइट में शामिल नहीं किया जाता है। अगर रात की रोटियां बच गईं तो लोग गायों या कुत्तों को खिला देते हैं। लोगों का मानना है कि बासी भोजन सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बासी रोटी में सेहत का राज छिपा हुआ है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी गई है। अगर आप डाइट में बासी रोटियों को शामिल करते हैं तो कई तरह की गंभीर बीमारियों से छुट्टी मिल सकती है। सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना किसी दवाई से कम नहीं है।
