Get App

Stale Bread: बासी रोटी में छिपा है सेहत का खजाना, BP, शुगर समेत कई रोगों की हो जाएगी छुट्टी

Stale Bread: अगर आप रात की बची रोटी को फेक देते हैं तो आज से ही ऐसा बंद कर दें। इसकी वजह ये है कि रोटी बासी होने के बाद खाने से कई तरह की बीमारियों से छुट्टी मिल सकती है। इन रोटियों के सेवन से ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन कम करना, पाचन शक्ति ठीक करने में मदद मिलती है

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 20, 2023 पर 12:12 PM
Stale Bread: बासी रोटी में छिपा है सेहत का खजाना, BP, शुगर समेत कई रोगों की हो जाएगी छुट्टी
अपनी डाइट में बासी रोटियों को जरूर शामिल करें। यह किसी दवाई से कम नहीं है

Stale Bread: आमतौर पर घरों में बासी रोटियों को डाइट में शामिल नहीं किया जाता है। अगर रात की रोटियां बच गईं तो लोग गायों या कुत्तों को खिला देते हैं। लोगों का मानना है कि बासी भोजन सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बासी रोटी में सेहत का राज छिपा हुआ है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी गई है। अगर आप डाइट में बासी रोटियों को शामिल करते हैं तो कई तरह की गंभीर बीमारियों से छुट्टी मिल सकती है। सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना किसी दवाई से कम नहीं है।

आज हम आपको बासी रोटी खाने के फायदों के बारे में बताते हैं। जिनको जानने के बाद आप बासी रोटी को मजबूरी में बिना मन के नहीं, बल्कि शौक से मांगकर खाना पसंद करेंगे। आइये जानते हैं, बासी रोटी खाने के फायदों के बारे में...

डायबिटीज में बासी रोटी

डायबिटीज के मरीजों के लिए बासी रोटी सबसे हेल्दी नाश्ते में से एक हो सकती है। दरअसल, ये आपके शरीर में शुगर बैलेस करने और दिनभर होने वाली शुगर स्पाइक से बचाव में मददगार है। अगर आपको डायबिटीज है तो ठंडा दूध लें और इसमें 1 बासी रोटी भिगोकर रख दें। 10 मिनट बाद इसका सेवन करें। दरअसल, रोटी जब बासी हो जाती है तो इसमें कुछ गुड बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा भी कम रहती है। ऐसा नियमित करने से आपको फौरन आराम मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें