Get App

अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो सदाबहार की पत्तियां करेंगी कमाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

How to control Sugar: सदाबहार के फूल को कई गंभीर बीमारियों की संजीवनी कहा जाता है। सदाबहार के फूल और पत्तियों में एल्कलॉइड नाम का तत्व पाया जाता है जिससे ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 1:43 PM
अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो सदाबहार की पत्तियां करेंगी कमाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
सदाबहार के फूल और पत्तियों में एल्कलॉइड तत्व पाया जाता है। जिससे शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है

How to control Sugar: आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों को कम उम्र में ही शुगर या डायबिटीज (Diabetes) की समस्या नजर आ रही है। इस बीमारी का ऐसा कोई स्थायी इलाज नहीं है। ऐसे में अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो उसका एक रामबाण इलाज सदाबहार की पत्तियां हैं। शुगर की समस्या होने पर ज्यादा प्यास लगने, मुंह सूखने, कम नजर आने, थकान और घाव का जल्दी ठीक न होने जैसे लक्षण हैं। यह बीमारी तब होती है, जब आपका अग्नाशय इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन करना कम या बंद देता है। इंसुलिन हार्मोन का काम शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए सदाबहार का फूल और पत्तियां बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इस फूल का खासियत है कि यह पूरे साल खिलता है।

सदाबहार के फूल यानी कैथरैन्थस रोसियस (Catharanthus roseus) भी कहा जाता है। WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1980 में पूरी दुनिया में 10.8 करोड़ लोग डायबिटीज (Diabetes) की चपेट में थे। वहीं 2014 में ये आंकड़ा 42 करोड़ से ज्यादा हो गया। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आज जितने भी लोग डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं। उनमें 95 फीसदी से ज्यादा टाइप 2 डायबिटीज के मरीज हैं। यही वजह है कि डायबिटीज के इलाज को लेकर लगातार रिसर्च चल रहा है।

जानिए क्या है सदाबहार

सदाबहार एक पौधा है। यह आमतौर पर भारत में पाया जाता है। इसे सजावटी पौधों के रूप में और औषधि बनाने के काम में इस्तेमाल किया जाता है। फूलों के साथ चिकने, चमकदार और गहरे रंग के पत्ते टाइप 2 डायबिटीज के लिए प्राकृतिक औषधि के रूप में काम करते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, सदाबहार के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो सुबह के समय फूलों से बनी हर्बल चाय पी सकते हैं या अच्छे परिणामों के लिए इसकी 3-4 पत्तियों को चबा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें