How to control Sugar: आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों को कम उम्र में ही शुगर या डायबिटीज (Diabetes) की समस्या नजर आ रही है। इस बीमारी का ऐसा कोई स्थायी इलाज नहीं है। ऐसे में अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो उसका एक रामबाण इलाज सदाबहार की पत्तियां हैं। शुगर की समस्या होने पर ज्यादा प्यास लगने, मुंह सूखने, कम नजर आने, थकान और घाव का जल्दी ठीक न होने जैसे लक्षण हैं। यह बीमारी तब होती है, जब आपका अग्नाशय इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन करना कम या बंद देता है। इंसुलिन हार्मोन का काम शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए सदाबहार का फूल और पत्तियां बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इस फूल का खासियत है कि यह पूरे साल खिलता है।