Supertech Twin Tower Demolition: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचे नोएडा में स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर 28 अगस्त को ध्वस्त की जाने वाली भारत की सबसे ऊंची इमारतें बन जाएंगी। ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे धराशायी कर दिया जाएगा। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि 100 मीटर से थोड़ी ज्यादा ऊंची इमारतें 15 सेकंड से भी कम वक्त में ताश के पत्तों से बने घर की तरह ढह जाएंगी।