Sweet Potato: डायबिटीज (Diabetes) मरीजों को आलू नहीं खाने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि आलू खाने से शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसकी वजह ये है कि इसमें काफी मात्रा में कैलोरी और स्टार्च पाया जाता है। जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन एक आलू ऐसा भी है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसे मीठए आलू को शकरकंद (Sweet Potato) कहा जाता है। ये आलू नाम से ही मीठा है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। वैसे तो यह भी आलू की तरह ही जमीन के अंदर जड़ में उगती है।