Get App

T- शर्ट में T का मतलब क्या होता है? अब जान लीजिए

T-Shirt: हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से कपड़े पहनते हैं। अलग-अलग सेक्टर में पहनावे भी अलग-अलग होते हैं। पूरी दुनिया में बहुत से लोग टी-शर्ट पहनते हैं। अगर आप से पूछ लिया जाए कि टी-शर्ट में टी का क्या मतलब होता है तो शायद आप जवाब नहीं दे पाएंगे। अगर आपको नहीं पता है तो आज जान लीजिए यह ज्ञान की बात

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 6:09 PM
T- शर्ट में T का मतलब क्या होता है?  अब जान लीजिए
T-Shirt: आमतौर पर टीशर्ट उन्हीं को कहते हैं, जो गोल गले की होती हैं, यानी उनमें कॉलर नहीं होता है

T-Shirt: वैसे तो हर देश में अलग-अलग पहनावा होता है। सभी लोग अपनी पसंद के कपड़े होते हैं। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं। कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जो रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं। उनमें से एक टी-शर्ट (T-Shirt) भी शामिल है। टी-शर्ट महिलाएं और पुरुष दोनों पहनते हैं। बहुत से लोग टी-शर्ट में कंफर्ट भी महसूस करते हैं। बचपन से आप टी-शर्ट पहनते आए होंगे। पूरी दुनिया में बहुत से लोग टी-शर्ट पहनते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरी इसे टी-शर्ट क्यों कहते हैं? इसमें अंग्रेजी का अक्षर T क्यों लगा रहता है?

टी-शर्ट का इन दिनों जमाना भी चल रहा है। गर्मी के इस मौसम में लोग टी-शर्ट पहनना लोग पसंद करते हैं। द सन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर इन दिनों लोग वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें वो टी-शर्ट के टी का राज बता रहे हैं और जिन लोगों को ये पहली बार पता चल रहा है, उनके रिएक्शन भी कमाल के हैं।

कैसे नाम पड़ा टी-शर्ट

टी-शर्ट (T-Shirt) को Tee-Shirt भी लिखा जाता है। इसे दो तरीके से समझाया गया है। एक तो पहला और आसान तरीका यह है कि टीशर्ट का आकार टी की तरह होता है। इसमें कॉलर भी नहीं होती है। यह बहुत ही साधारण कपड़ा होता है। अगर इस कपड़े को सामने या पीछे से देखा जाए तो यह टी के आकार में दिखता है। शायद इसलिए इसका नाम टी-शर्ट पड़ गया है। वहीं दूसरे पहलू में इस टी-शर्ट कहने की दिलचस्प कहानी बताई गई है। इमसें कहा गया है कि प्रथम विश्व युद्ध के आसपास अमेरिकी सैनिक जब युद्धाभ्यास की ट्रेनिंग आपस में करते थे तो ट्रेनिंग के समय में बहुत ही हल्के-फुल्के कपड़े पहनते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें