T-Shirt: वैसे तो हर देश में अलग-अलग पहनावा होता है। सभी लोग अपनी पसंद के कपड़े होते हैं। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं। कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जो रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं। उनमें से एक टी-शर्ट (T-Shirt) भी शामिल है। टी-शर्ट महिलाएं और पुरुष दोनों पहनते हैं। बहुत से लोग टी-शर्ट में कंफर्ट भी महसूस करते हैं। बचपन से आप टी-शर्ट पहनते आए होंगे। पूरी दुनिया में बहुत से लोग टी-शर्ट पहनते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरी इसे टी-शर्ट क्यों कहते हैं? इसमें अंग्रेजी का अक्षर T क्यों लगा रहता है?