Tamil Nadu Language Row : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) बुधवार, 18 अक्टूबर को केंद्र सरकार के “गैर हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने” की कथित कोशिशों के विरोध में राज्य विधानसभा में एक रिजॉल्युशन पेश कर सकते हैं। दरअसल एक संसदीय पैनल ने केंद्रीय संस्थानों में हिंदी को दिशानिर्देशों की भाषा बनाने की सिफारिश की है।