Trading Plan : बाजार में लगातार सातवें दिन खरीदारी का मूड बना हुआ है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25000 के पार निकल गया है। 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बैंक निफ्टी दूसरे दिन भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऑरो फार्मा के ZENTIVA डील से पीछे हटने की खबर बाजार को पसंद आई है। ऑरो फार्मा 4 परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। PE फर्म GTCR ने ZENTIVA को खरीदने का सौदा किया है।