Asia Cup 2025: एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए यूएई को 13.1 ओवर में ही 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम ने ये मैच 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये पूरा मैच दो घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया। हालांकि इस मैच के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई मजेदार बातचीत भी चर्चा में बनी है।