Get App

IND vs UAE: 'पूरी मैच फीस मिलेगी...' संजय मांजरेकर के सवाल का कप्तान सूर्या ने दिया ये जवाब

Asia Cup 2025: एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने यूएई को सिर्फ 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को 57 रन पर समेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। मैच के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजय मांजरेकर की मजेदार बातचीत भी सुर्खियों में रही

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:22 PM
IND vs UAE: 'पूरी मैच फीस मिलेगी...' संजय मांजरेकर के सवाल का कप्तान सूर्या ने दिया ये जवाब
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में संजय मांजरेकर ने भारत की जबरदस्त जीत की तारीफ की

Asia Cup 2025: एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए यूएई को 13.1 ओवर में ही 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम ने ये मैच 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये पूरा मैच दो घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया। हालांकि इस मैच के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई मजेदार बातचीत भी चर्चा में बनी है।

क्या पूरी मैच फीस मिलेगी

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में संजय मांजरेकर ने भारत की जबरदस्त जीत की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने मजाक में कहा, "ये अविश्वसनीय था। दबदबा देखने लायक था। मैं बस यही सोच रहा था कि क्या तुम्हें अपनी पूरी मैच फीस मिलेगी।" उनकी इस बात पर दर्शक और कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों हंस पड़े। सूर्यकुमार यादव मुस्कुराते हुए बोले, "इस बारे में हम बाद में बात करेंगे। लेकिन हां, लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। यही तो हम चाहते थे, हम मैदान पर अच्छी एनर्जी और जोश दिखाना और हमने वही किया।" बता दें भारत और यूएई के बीच ये मुकाबला तय समय का आधा भी नहीं चला था।

भारतीय गेंदबाजी की तारिफ की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें