Get App

Train Ticket Transfer Rule: अपना ट्रेन का टिकट दूसरों को कर सकते हैं ट्रांसफर, ये है बेहद आसान तरीका

Train Ticket Transfer Rule: आपके पास अगर कन्फर्म टिकट है और यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो इस टिकट को दूसरों के नाम से ट्रांसफर कर सकते हैं। रेलवे ने यह सुविधा मुहैया कराई हुई है। ऐसे में अगर आप अचानक यात्रा रद्द करते हैं तो अब टिकट कैंसिल न कराकर किसी के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 10:07 AM
Train Ticket Transfer Rule: अपना ट्रेन का टिकट दूसरों को कर सकते हैं ट्रांसफर, ये है बेहद आसान तरीका
Train Ticket Transfer Rule: ट्रेन का टिकट अपने किसी फैमिली मेंबर को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Train Ticket Transfer Rule: भारतीय ट्रेन से हर दिन एक बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं। एक ऐसा परिवहन है, जहां गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को सफर करते हुए देखा जा सकता है। दुनियाभर में भारतीय रेलवे की गिनती बड़े रेल नेटवर्क्स में होती है। ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कई सारे नियम भी बनाए जाते हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसे नियम भी होते हैं। जिसे लेकर अक्सर यात्री दुविधा में रहते हैं। अब ट्रेन के टिकट को ही देख लीजिए कई यात्रियों का सवाल होता है कि क्या कोई और उनके टिकट पर सफर कर सकता है या नहीं।

रेलवे समय-समय पर लोगों को आगाह करता रहता है कि अपना ट्रेन टिकट खुद खरीदें। कई लोग टिकट एंजेट से टिकट खरीदते हैं। यहां पर पैसे तो ज्यादा देने ही पड़ते हैं। साथ ही रेलवे ऐसा न करने की सलाह देता है।

क्या ट्रेन का टिकट दूसरों को दिया जा सकता है?

अगर आपके पास कंफर्म टिकट है और आप किसी मजबूरी में सफर नहीं करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं। वहीं आप अपना टिकट दूसरों को भी दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नियम और शर्तों का पालन करना होगा। आप टिकट ट्रांसफर फैमिली रिलेशन में किसी को भी कर सकते हैं। जिसमें मां, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, वाइफ या हस्बैंड शामिल हैं। ये टिकट ट्रांसफर का प्रोसेस एक बार ही किया जा सकता है। यानी आप एक बार ही अपने टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं। टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें