Twitter Blue Tick: एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर ने अपनी ट्विटर ब्लू पॉलिसी (Twitter Blue policy) में एक और बदलाव किया है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक गायब हो गया। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लेगेसी (legacy) वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउटं मिला हुआ था। उन अकाउंट्स से अब ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।
