Get App

Twitter Blue Tick: CM योगी से लेकर विराट-शाहरूख समेत इन लोगों के ब्लू टिक गायब, देखिए पूरी लिस्ट

Twitter Blue Tick: ट्विटर (Twitter) ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। ट्विटर के इस एक्शन के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों के अकाउंट का ब्लू टिक हट गए हैं। अब अगर उन्हें ब्लू टिक चाहिए तो पेमेंट करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2023 पर 9:12 AM
Twitter Blue Tick: CM योगी से लेकर विराट-शाहरूख समेत इन लोगों के ब्लू टिक गायब, देखिए पूरी लिस्ट
चाहे नेता हो, अभिनेता हो या खिलाड़ी हो सभी की 'लिगेसी' एक झटके में धराशायी हो गई

Twitter Blue Tick: एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर ने अपनी ट्विटर ब्लू पॉलिसी (Twitter Blue policy) में एक और बदलाव किया है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक गायब हो गया। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लेगेसी (legacy) वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउटं मिला हुआ था। उन अकाउंट्स से अब ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।

अब उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे। इसके बाद 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गए। ट्विटर ब्लू सर्विस सब्सक्राइब करने के लिए वेब यूजर्स को 8 डॉलर प्रति महीने और आईओएस/ व एंड्रॉइड (Android/iOS device) पर इन-ऐप यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रति महीने है।

इन हस्तियों के ब्लू टिक गायब

ट्विटर के लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटाने के फैसले के कारण शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट समेत कई बी-टाउन हस्तियां, क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं ने अपने वेरिफाइड ब्लू टिक खो दिए हैं। इसके अलावा जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं। अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसे देने होंगे। ऐसे में अब सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक नजर आएंगे जिन्होंने ट्विटर की मेंबरशिप ले रखी है। बता दें कि ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें