Twitter New Rules: अब अगर किसी ट्वीट को देखना है, तो पहले आपको अकाउंट बनाना होगा यानी साइन इन करना होगा। जब से टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लटेफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से इसमें बड़े बदलाव हुए हैं। हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि बिना ऐलान के एकाएक ट्विटर ने बड़ा अपडेट कर दिया। नए बदलाव के तहत ट्वीट या यूजर्स के प्रोफाइल देखने के लिए ट्विटर पर अकाउंट बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह बदलाव शुक्रवार को लागू हुआ और ट्विटर ने इसका ऐलान भी नहीं किया कि ऐसा कुछ होने वाला है। बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में बिना अकाउंट लॉग इन किए सर्च बॉक्स भी ऑफ कर दिया था।