राजस्थान के उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद भाग रहा पति CCTV में कैद हो गया। साथ ही पत्नी भी पति के पीछे-पीछे भाग गई और अब पुलिस दोनों को तलाश रही है। डूंगरपुर के गामडी देवल का रहने वाली जितेंद्र लिंबात पानेरियों की मादडी में डिंपल मीणा के साथ 6 महीने से लीव इन में रह रहा था। दोनों प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे।