उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में अजीब घटना सामने आई है। जिसने सभी को हैरान कर दिया। 30 नवंबर को दोपहर, क्लास 6 के सात बच्चे अचानक गला दबाने लगे और जोर-जोर से चीखने लगे। बच्चों ने दावा किया कि उन्हें एक लड़की दिखाई दी, जिसके नाखून बहुत लंबे थे और वह उनका गला दबा रही थी। यह घटना देख अन्य बच्चों में भी डर फैल गया, और कुछ बच्चों ने स्कूल छोड़कर भागने की कोशिश की। स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद, डॉक्टरों ने बच्चों की जांच की, लेकिन कोई शारीरिक समस्या नहीं मिली।