UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की को लेकर 11वीं के छात्र अभिनव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभिनव की हत्या उसके दोस्त ने ही की है। छात्र ने हथौड़ से सिर पर हमला कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक के मोबाइल फोन से उसके दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीर चोरी कर ली थी। इसके बाद वह लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था। इसकी खबर मिलते ही आरोपी युवक ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके अभिनव को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी आर्यन मृतक का क्लासमेट था।