फिरौती की मांग के लिए लिखे गए एक पत्र में गलत स्पेलिंग के कारण पुलिस को अपहरण के एक फर्जी मामले का खुलासा करने में मदद मिली, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही बड़े भाई को ठगकर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची और पैसों के लिए भाई के मोबाइल पर मैसेज में लिखा कि पुलिस को जानकारी देने पर उसकी ‘Deth’ हो जाएगी।