UP News: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और मंत्री अक्सर अफसरों एवं थानेदारों के खिलाफ फोन नहीं उठने की शिकायत करते रहे हैं। यूपी विधानसभा में मामला उठने के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी समय-समय पर अफसरों को माननीयों का फोन उठाने के निर्देश जारी करते रहते हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखता है। ताजा मामला कानपुर से सामने आया है, जहां अफसर तो छोड़िए थानेदार भी मंत्रियों के फोन नहीं उठाते। यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर के बर्रा थाना अध्यक्ष को फोन मिलाते-मिलाते थग गईं, लेकिन थानेदार ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी ने जब फोन नहीं उठाया तो राज्यमंत्री खुद दलबल के साथ थाने पहुंच गईं।