UP VIRAL VIDEO: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक व्यक्ति को कथित मोबाइल चोरी के आरोप में नंगा करके बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल चोरी के शक में युवक के साथ बर्बरता की गई। दबंगों ने पहले उसे पकड़कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर भी बेल्ट की बौछार कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देवरिया पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।