Get App

Vadodara: स्टंट करते समय झूले में फंसी 10 साल के बच्चे टाई, फिर हो गया दर्दनाक हादसा

Vadodara: गुजरात के वडोदरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 10 वर्षीय बच्चे की घर में झूले पर स्टंट करने के दौरान मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 3:28 PM
Vadodara: स्टंट करते समय झूले में फंसी 10 साल के बच्चे टाई, फिर हो गया दर्दनाक हादसा
Vadodara: झूले पर स्टंट करने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई

गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जहां पर 10 वर्षीय बच्चे की झूले पर स्टंट करने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि स्टंट करते समय बच्चे की नेकटाई झूले के लूप में फंस गई, जिससे उसका गला घुट गया और उसकी जान चली गई। यह दुखद घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। मृतक की पहचान रचित पटेल के रूप में की गई है।

घटना के समय मां घर पर नहीं थी

पुलिस ने बताया कि जब लड़का झूले पर स्टंट कर रहा था, तब उसकी मां पड़ोसी के घर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं और उसके पिता दूसरे कमरे में मौजूद थे। स्टंट के दौरान रचित की नेकटाई झूले के फंदे में फंस गई, जिससे वह गलती से लटक गया और उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि जब बच्चा खेल रहा था तो परिवार के लोगों को उस पर ध्यान देना चाहिए था। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना परिवार की लापरवाही का नतीजा है।

अक्सर झूले पर स्टंट करता था लड़का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें