Get App

Vande Bharat Sleeper: साल 2025 से शुरू होंगी 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, जानिए रूट और ट्रेन के फीचर्स

Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे अगले साल यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। साल 2025 में 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है। इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद लंबा सफर करने वालों को काफी आराम मिलेगा। इन ट्रेनों में व‍िश्‍व स्तरीय सुविधाएं होंगी और इनका इंटीरियर भी बेहतरीन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 4:29 PM
Vande Bharat Sleeper: साल 2025 से शुरू होंगी 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, जानिए रूट और ट्रेन के फीचर्स
Vande Bharat Sleeper Trains: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेंन जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी।

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश के लोग लंबे समय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। अब यह इंतजार अगले साल खत्म हो जाएगा। इंडियन रेलवे ने साल 2025-26 तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी की है। इस ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर करने वालों को काफी आराम मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन रेलवे अगले साल 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा। इन ट्रेनों में विश्व स्तर की सुविधाएं और बेहतर इंटीरियर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इन ट्रेनों को लॉन्च से पहले जरूरी टेस्ट और ट्रायल रन किए जाएंगे।कहा जा रहा है कि इसी महीने से इन ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। फिर ट्रायल रन पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

किस रूट पर चलेंगी ट्रेनें?

हाल ही में इन ट्रेनों को बनाने वाली कंपनी बीईएमएल ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट चेन्‍नई की आईसीएफ को सौंप दी है। हालांकि भारतीय रेलवे ने अभी तक इन स्लीपर ट्रेनों के सटीक रूटों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पहली कुछ ट्रेनों को प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली और पुणे या नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच चलाया जा सकता है। वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला प्रोटोटाइप (prototype) चेन्नई के इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (Integrated Coach Factory) के सहयोग से बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर लिमिटेड की ओर डिजाइन और निर्मित किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें