रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश के लोग लंबे समय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। अब यह इंतजार अगले साल खत्म हो जाएगा। इंडियन रेलवे ने साल 2025-26 तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी की है। इस ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर करने वालों को काफी आराम मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन रेलवे अगले साल 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा। इन ट्रेनों में विश्व स्तर की सुविधाएं और बेहतर इंटीरियर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा।