Get App

Deadpool से Vedanta के चेयरमैन की मुलाकात, मॉर्वल सुपरहीरो इस बात से हुए बड़े प्रभावित

वेदांता (Vedanta) के फाउंडर और सीईओ अनिल अग्रवाल की हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में इस कनाडाई अभिनेता रेनॉल्ड्स ने वेदांता के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'नंद घर' के बारे में अधिक से अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई। जानिए यह प्रोग्राम क्या है और इसे लेकर मॉर्वल सुपरहीरो डेडपूल (Deadpool) प्रभावित क्यों हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 1:06 PM
Deadpool से Vedanta के चेयरमैन की मुलाकात, मॉर्वल सुपरहीरो इस बात से हुए बड़े प्रभावित
अनिल अग्रवाल ने मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है कि हाल ही में वह सबके पसंदीदा सुपरहीरो से मिले। रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल (Deadpool) के नाम से सुपरहीरो के रूप में काफी फेमस हैं।

वेदांता (Vedanta) के फाउंडर और सीईओ अनिल अग्रवाल की हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में इस कनाडाई अभिनेता रेनॉल्ड्स ने वेदांता के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'नंद घर' के बारे में अधिक से अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई। यह प्रोग्राम बच्चों और महिलाओं को सीधे फायदा पहुंचाने से जुड़ा है। अनिल अग्रवाल के मुताबिक इस अभिनेता से मिलने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि दोनों के वैल्यू सिस्टम एक जैसे ही हैं। रेयान रेनॉल्ड्स के साथ मुलाकात की जानकारी अनिल अग्रवाल ने एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने अभिनेता के साथ अपनी फोटो भी साझा की है।

Nand Ghar को लेकर क्या है खास

अनिल अग्रवाल ने मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है कि हाल ही में वह सबके पसंदीदा सुपरहीरो से मिले। रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल (Deadpool) के नाम से सुपरहीरो के रूप में काफी फेमस हैं। वेदांता के चेयरमैन का कहना है कि रेयान के बारे में लोगों से बहुत सुना था कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन उनसे मिलकर जाना कि हमारे वैल्यू कितने मिलते-जुलते हैं। अनिल ने कहा कि रेयॉन बच्चों के कल्याण से जुड़े कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने वेदांता के नंद घर को लेकर दिलचस्पी दिखाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें