आजकल की युवा पीढ़ी के लिए स्मार्टफोन किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है। महंगे मोबाइल फोन खरीदना आम बात हो गई। अब तक कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो अपनी क्षमता और जरूरत को देखे बिना महंगे फोन खरीदना शान समझते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का आईफोन खरीदने गया। उसकी मां ने मंदिर में फूल बेचकर पैसे जुटाए। इसके बाद आईफोन के लिए अड़ गया। आईफोन नहीं दिलाने पर खाना-पीना छोड़ दिया। आखिर में मां को हारकर आईफोन दिलाना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
