Get App

Viral Video: शादी की तारीख से लेकर हनीमून डेस्टिनेशन तक, दूल्हे ने मेहंदी में रचाई पूरी लव स्टोरी

Viral Video: एक दूल्हे की अनोखी मेहंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी शादी, पहली मुलाकात, प्रपोजल और पसंदीदा ब्रांड्स तक की यादों को हाथों पर उकेरा है। मेहंदी में शादी का लोगो, तारीखें और खास जगहें भी शामिल हैं। इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 3:40 PM
Viral Video: शादी की तारीख से लेकर हनीमून डेस्टिनेशन तक, दूल्हे ने मेहंदी में रचाई पूरी लव स्टोरी
Viral Video: शादी के खास पलों को मेहंदी में किया कैद, दूल्हे की अनोखी मेहंदी ने जीता दिल

भारतीय शादियों में मेहंदी की रस्म दुल्हन के लिए खास मानी जाती है, लेकिन इस बार सुर्खियां बटोर रहा है दूल्हे की मेहंदी। जी हां, एक दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए मेहंदी को बेहद खास अंदाज में डिजाइन करवाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आमतौर पर लड़के मेहंदी लगाने से बचते हैं, लेकिन इस दूल्हे ने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों को अपने हाथों पर सजवा लिया। पेरिस में किया गया प्रपोजल, पहली मुलाकात, शादी की तारीख, यहां तक कि उनके पसंदीदा ब्रांड्स तक—हर छोटी-बड़ी डिटेल मेहंदी में नजर आ रही है!

इस अनोखी मेहंदी को देखकर लोग हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। अब हर कोई बस यही कह रहा है—वाह, क्या बात है दूल्हे राजा।

क्या है दूल्हे की मेहंदी में खास?

इस वीडियो में दूल्हे को खुशी-खुशी अपनी मेहंदी दिखाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन ये कोई आम मेहंदी नहीं है! इसमें दूल्हे की जिंदगी के सबसे खास लम्हों को खूबसूरती से उकेरा गया है। पहली मुलाकात, शादी का प्रपोजल, फेवरेट डेस्टिनेशन, और यहां तक कि शादी का लोगो तक—हर छोटी-बड़ी यादें मेहंदी के जरिए हाथों पर सजी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें