Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार (25 फरवरी) को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मंगलवार शाम को एक व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई में स्थित महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह सुरक्षा जाल पर गिरकर बच गया। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।