Get App

Viral Video: हाथी की हेयर स्टाइल ने लड़कियों को कर दिया फेल, तीन बार होती हैं बालों की सफाई, देखें वीडियो

Viral Video: हाथी एक ऐसा जानवर जो डीलडौल में बेहद भारी होता है। अपनी मस्त चाल से चलता है। इसबीच तमिलनाडु के एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें हाथी की हेयर स्टाइल लड़कियों को भी फेल कर रही है। हाथी की हेयर स्टाइल बाल बॉब-कट ( bob-cut) है। इसे देखकर हर कोई हैरान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 3:35 PM
Viral Video: हाथी की हेयर स्टाइल ने लड़कियों को कर दिया फेल, तीन बार होती हैं बालों की सफाई, देखें वीडियो
Viral Video: तमिलनाडु के राजगोपालास्‍वामी मंदिर में रहने वाले हथी की हेयर स्टाइल हर किसी को पसंद आ रही है।

इन दिनों सोशल मीडिया में तमिलनाडु का एक हाथी सुर्खियां बटोर रहा है। हाथी की हेयर स्टाइल अनोखे अंदाज में है। तमिलनाडु के राजगोपालास्‍वामी मंदिर में रहने वाले हथी की हेयर स्टाइल हर किसी को पसंद आ रही है। 'सेनगामलम' हाथी की पहचान बॉब कट की वजह से है। सोशल मीडिया यूजर के बीच उसकी लोकप्रियता का ये आलम है कि उससे 'बॉब-कट सेनगामलम' कहा जाने लगा है। इस हाथी को साल 2003 में केरल से राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था। जिसके बाद से वह यही रह रहा है।

बता दें, जिस बॉब- कट हेयर स्टाइल से हाथी का वीडियो देश और दुनिया में छाया हुआ है। उसके पीछे महावत एस राजगोपाल की कड़ी मेहनत है। उन्होंने हाथी को ये खूबसूरत हेयर स्टाइल दिया है और इतने सालों से मेंटेन भी किया है।

स्पेशल शॉवर से होती बालों की सफाई

सेनगामलम के महावत राजगोपाल का कहना है कि ये मेरे बच्चे जैसा है। मैं उसका खास लुक देना चाहना चाहता था। जब मैंने इंटरनेट पर हाथी के एक बच्चे का बॉब कट वीडियो देखा। तभी से मैं उसके बाल पर ध्यान देने लगा। उन्होंने आगे बताया कि हेयर स्टाइल उसके दोस्ताना स्वभाव की वजह से संभव हो सका है। राजगोपाल के मुताबिक उसके अनोखे लुक की वजह से बड़ी तादाद में प्रशंसक हो गए हैं। उसकी तस्वीर मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना नहीं भूलते हैं। सेनगामलम के बाल को गर्मी के दिनों में रोजाना तीन बार धोया जाता है। जबकि दूसरे मौसम में एक बार बालों को साफ किया जाता है। हाथी के बालों को धोने के लिए खास शॉवर लगाया गया है। खास शॉवर की कीमत 45,000 रुपये है। इससे उसे गर्मी के मौसम में ठंडा रखने में मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें