इन दिनों सोशल मीडिया में तमिलनाडु का एक हाथी सुर्खियां बटोर रहा है। हाथी की हेयर स्टाइल अनोखे अंदाज में है। तमिलनाडु के राजगोपालास्वामी मंदिर में रहने वाले हथी की हेयर स्टाइल हर किसी को पसंद आ रही है। 'सेनगामलम' हाथी की पहचान बॉब कट की वजह से है। सोशल मीडिया यूजर के बीच उसकी लोकप्रियता का ये आलम है कि उससे 'बॉब-कट सेनगामलम' कहा जाने लगा है। इस हाथी को साल 2003 में केरल से राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था। जिसके बाद से वह यही रह रहा है।