Get App

Volvo Car Accident: आगे चल रही गाड़ी ने अचानक लगाया ब्रेक, बेकाबू हुआ ट्रक... कैसे दुनिया की सबसे मजबूत SUV हुई तबाह, छह की गई जान

नेलमंगला में हुए हादसे में जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उल्टी दिशा से आ रही कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हालांकि जांच से संबंधित जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया है और दावा किया कि इससे उनकी जांच प्रभावित होगी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:18 PM
Volvo Car Accident: आगे चल रही गाड़ी ने अचानक लगाया ब्रेक, बेकाबू हुआ ट्रक... कैसे दुनिया की सबसे मजबूत SUV हुई तबाह, छह की गई जान
Volvo Car Accident: आगे चल रही गाड़ी ने अचानक लगाया ब्रेक, बेकाबू हुआ ट्रक... कैसे दुनिया की सबसे मजबूत SUV हुई तबाह, छह की गई जान

नेशनल हाईवे पर चंद सेकंड में एक भीषण हादसा होता है और बिना किसी गलती के छह लोगों की जान चली जाती है। वो भी उन छह लोगों कि जिनकी गाड़ी अपनी ही लेन में चल रही थी। कर्नाटक के नेलमंगला में हुए इस हादसे में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO चंद्रम येगापगोल और उनके परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। घटनास्थल पर जुटे एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी के शब्दों में कहें, तो SUV से हर एक क्षतिग्रस्त शव को निकालना अपने आप में ही दिल दहला देने वाला था। ये तस्वीरें निश्चित रूप से हमें कुछ समय के लिए परेशान करेंगी।

उन्होंने बताया, "एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर को पार कर गया और विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया, यह इस व्यस्त हाईवे पर अब तक देखी गई सबसे भयानक दुर्घटनाओं में से एक थी। बिना किसी गलती के कुछ ही सेकंड में छह निर्दोष जिंदगियां खत्म हो गईं।"

ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा

नेलमंगला में हुए हादसे में जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उल्टी दिशा से आ रही कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें