नेशनल हाईवे पर चंद सेकंड में एक भीषण हादसा होता है और बिना किसी गलती के छह लोगों की जान चली जाती है। वो भी उन छह लोगों कि जिनकी गाड़ी अपनी ही लेन में चल रही थी। कर्नाटक के नेलमंगला में हुए इस हादसे में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO चंद्रम येगापगोल और उनके परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। घटनास्थल पर जुटे एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी के शब्दों में कहें, तो SUV से हर एक क्षतिग्रस्त शव को निकालना अपने आप में ही दिल दहला देने वाला था। ये तस्वीरें निश्चित रूप से हमें कुछ समय के लिए परेशान करेंगी।