इन दिनों पूरे देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है, जिससे हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब गर्मी की आहट होने लगी है और लोग गर्म कपड़े छोड़ने लगे हैं। बिहार में हाल ही में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, जिससे मौसम में गर्माहट लौटने लगी है। राजस्थान में भी बारिश के बाद मौसम साफ होने लगा है, और दिन में धूप तेज होती जा रही है। दूसरी ओर, पहाड़ी राज्यों में ठंड का असर बना हुआ है। उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है।