होली के बाद देशभर में तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में लू (Heatwave) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तूफान हो सकता है, लेकिन इससे गर्मी में ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है।