Get App

weather Update: देशभर में मौसम का यू-टर्न! बारिश, ठंडी हवाओं और बर्फबारी से बदलेंगे हालात, जानें आपके शहर का हाल

weather Update: होली के बाद देशभर में तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी का खतरा मंडरा रहा है। IMD ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में लू का अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 8:21 AM
weather Update: देशभर में मौसम का यू-टर्न! बारिश, ठंडी हवाओं और बर्फबारी से बदलेंगे हालात, जानें आपके शहर का हाल
Weather Update: देशभर में बदलेगा मौसम, उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ेगी

होली के बाद देशभर में तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में लू (Heatwave) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तूफान हो सकता है, लेकिन इससे गर्मी में ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है।

वहीं, पहाड़ी राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

तूफान और बारिश की संभावना

वर्तमान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल और असम में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसकी वजह से इन इलाकों में तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। स्काईमेट के अनुसार, 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों—जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें