Get App

Heatwave Alert: इन राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2022 पर 10:36 AM
Heatwave Alert: इन राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी
उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी की मार जारी है!

Heatwave Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और यूपी सहित कुछ अन्य राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम का अब तक का उच्चतम तापमान है। शहर में 11 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence पर स्पेशल सीपी बोले- फुर्ती से की कार्रवाई, कोई पक्षपात नहीं, साजिश का करेंगे पर्दाफाश

दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 20-22 अप्रैल के दौरान गरज के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी उल्लेख किया कि अगले 3 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें