Get App

Weather Updates: गुजरात में भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

Gujarat Rains: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इधर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 10:56 AM
Weather Updates: गुजरात में भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में आज (1 सितंबर) दिन भर बादल छाए रहेंगे।

देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं गुजरात के हालात बेहद खराब है। सौराष्ट्र का इलाका बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग (Indian Meteorological Department of India - IMD) ने अगले पांच दिनों यानी 5 सितंबर तक गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। हालांकि राहत की बात ये है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों चक्रवात असना की चपेट से बाहर हैं। लेकिन गुजरात में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी आज (1 सितंबर) हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज (1 सितंबर) आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, अगले 24 घंटो में मूसलाधार हो सकती है।

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (रविवार) आसमान में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 1 और 2 सितंबर का येलो अलर्ट जारी किया है। 2 सितंबर के पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 3 से 6 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें