देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं गुजरात के हालात बेहद खराब है। सौराष्ट्र का इलाका बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग (Indian Meteorological Department of India - IMD) ने अगले पांच दिनों यानी 5 सितंबर तक गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। हालांकि राहत की बात ये है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों चक्रवात असना की चपेट से बाहर हैं। लेकिन गुजरात में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी आज (1 सितंबर) हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।