दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। जिसकी वजह से देशभर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 11 सितंबर को मध्यम प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों के लिए आज (11 सितंबर 2024) भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
