देशभर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरा में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र गहराकर गहरे दबाव में बदल गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।