Get App

Weather Updates: जन्माष्टमी के दिन राजस्थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। गुजरात में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके लबालब भर गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 11:52 AM
Weather Updates: जन्माष्टमी के दिन राजस्थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Weather Forecast: मौसम विभाग ने आज (26 अगस्त 2024) दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

देशभर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरा में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र गहराकर गहरे दबाव में बदल गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की वजह से वलसाड और नवसारी जिलों में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यहां पर पिछले 48 घंटों में लगातार बारिश की वजह से निचले इलाके में पानी भर गया था। इस वजह से यहां लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। जिसके बाद फिर से राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। हालांकि IMD ने 27 और 28 अगस्त को दिल्ली में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज के मौसम की बात करें दिल्ली में आज जन्माष्टमी के दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें