पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया कस्बे और उसके आसपास के पांच ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ये कदम अफवाहों और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है। ये प्रतिबंध 14 मार्च (शुक्रवार) से 17 मार्च (सोमवार) तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी था। हाल ही में सैंथिया में दो गुटों के बीच विवाद के चलते हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।